21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चला गेल तूफान, मुंबई की आसान जीत

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में कैरेबियाई करिश्मा देखने को मिला लेकिन यह क्रिस गेल का नहीं बल्कि ड्वेन स्मिथ का था जिनके आलराउंड प्रदर्शन और धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल मैच में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 58 रन से हराया. मुंबई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष […]

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में कैरेबियाई करिश्मा देखने को मिला लेकिन यह क्रिस गेल का नहीं बल्कि ड्वेन स्मिथ का था जिनके आलराउंड प्रदर्शन और धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल मैच में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 58 रन से हराया.

मुंबई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सचिन तेंदुलकर ने 13 गेंद पर 23 रन बनाकर मुंबई को तूफानी शुरुआती दिलायी जिसके बाद स्मिथ ने 36 गेंद पर 50, कार्तिक ने 33 गेंद पर 43 और पोलार्ड ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाये.

बेंगलूर ने आठवें ओवर तक अपने चोटी के चार विकेट गंवा दिये जिनमें गेल भी शामिल थे. इनमें से तीन विकेट कुलकर्णी ने लिये जिन्होंने अपने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये. स्मिथ ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 20 रन देकर दो विकेट लिये. हरभजन सिंह ने भी 21 रन देकर दो विकेट हासिल किये. बेंगलूर की टीम सात विकेट पर 136 रन ही बना पायी.

मुंबई की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसकी टीम अब दस अंक लेकर शीर्ष चार में शामिल हो गयी. आरसीबी की नौ मैच में तीसरी हार है और उसके अब भी 12 अंक हैं. मुंबई को शुरु से ही गेल तूफान की चिंता थी. क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की रिकार्ड पारी खेली थी लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उनका जादू नहीं चला. बेंगलूर ने 15 गेंद और आठ रन के अंदर तिलकरत्ने दिलशान (14), गेल (20 गेंद पर 18 रन), कप्तान विराट कोहली (01) और एबी डिविलियर्स (02) के विकेट गंवाकर मुंबई की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी थी.

गेल ने मिशेल जानसन एक छक्का और दो चौके लगाकर मुंबई के प्रशंसकों के दिलों की धड़कन बढ़ायी लेकिन उनका जलवा यहीं तक सीमित रहा. कुलकर्णी को छठे ओवर में गेंद सौंपी गयी और उनके पहले दो ओवर आखिर में निर्णायक बन गये. इस मध्यम गति के गेंदबाज ने पहले दिलशान को थर्ड मैन पर कैच देने के लिये मजबूर किया और फिर अपने अगले ओवर में कोहली और डिविलियर्स को लगभग एक जैसे अंदाज में विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया. इस बीच हरभजन ने मुंबई को सबसे बड़ा विकेट दिलाया.हरभजन की आफ ब्रेक को गेल ने मिडविकेट पर छह रन के लिये उठाया लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं थी. तारीफ अंबाती रायुडु की करनी पड़ेगी जिन्होंने बेहतरीन संतुलन बनाकर सीमा रेखा से कुछ इंच पहले कैच लपका. इसके बाद मुंबई के क्षेत्ररक्षकों और उसके प्रशंसकों का जश्न देखते ही बनता था. बेंगलूर की हार सुनिश्चित हो गयी थी. स्मिथ ने एक ओवर में दो विकेट लेकर उसे बड़ी हार बनाने में फिर से भूमिका निभायी. बेंगलूर की तरफ से विनयकुमार (20 गेंद पर नाबाद 26 रन) और रवि रामपाल (18 गेंद पर नाबाद 22) ने आठवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े जिससे हार का अंतर कुछ कम हुआ. इससे पहले तेंदुलकर ने शुरु में ही बेंगलूर के मुख्य गेंदबाज रामपाल को निशाने पर रखा और उनके पहले दो ओवरों में पांच चौके लगाये. इनमें से पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके जड़े. आईपीएल लीड बेंगलूर तीन अंतिम तेंदुलकर का यह तूफानी जलवा हालांकि आरपी सिंह ने जल्द ही ठंडा कर दिया. आरपी की इनस्विंग गेंद पर वह काफी एक्रास आ गये थे जो उनके बल्ले को छकाती हुई पैड पर लगी और अंपायर को एलबीडब्ल्यू देने में कोई परेशानी नहीं हुई. स्मिथ के निशाने पर विनयकुमार थे. इस गेंदबाज के दो ओवरों में उन्होंने दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से अकेले 26 रन बटोरे. स्मिथ ने दसवें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजने के बाद इसी ओवर में एक रन लेकर आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. स्मिथ इसके तुरंत बाद आउट हो गये. सैयद मोहम्मद की गेंद बैकफुट पर जाकर मिडविकेट पर खेलने के प्रयास में वह चूक गये और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये. कप्तान रोहित शर्मा (10) कुछ खास नहीं कर पाये और जल्द ही रन आउट हो गये. दिनेश कार्तिक ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन वह पोलार्ड थे जिन्होंने सैयद मोहम्मद पर दो बड़े छक्के और आरपी सिंह पर दो चौके और एक छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया.विनयकुमार के 18वें ओवर में मुंबई ने तीन विकेट गंवाये. कार्तिक और अंबाती रायुडु लगातार गेंदों पर रन आउट हो गये जबकि पोलार्ड ने अगली गेंद थर्ड मैन पर रामपाल के पास उछाल दी. हरभजन सिंह (आठ गेंद पर 16 रन) और मिशेल जानसन (पांच गेंद पर नाबाद नौ रन) ने आखिरी दो ओवरों में 24 रन बटोरकर स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें