स्पॉट फिक्सिंग मामले में पीसीबी पर जमकर बरसे अफरीदी
कराची : आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी का मानना है कि पीसीबी जब तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाता , भ्रष्टाचार और स्पाट फिक्सिंग का साया पाकिस्तान क्रिकेट पर से हटने वाला नहीं है. अफरीदी ने जियो सुपर चैनल से कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार […]
कराची : आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी का मानना है कि पीसीबी जब तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाता , भ्रष्टाचार और स्पाट फिक्सिंग का साया पाकिस्तान क्रिकेट पर से हटने वाला नहीं है. अफरीदी ने जियो सुपर चैनल से कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापस भेजने के ताजा स्कैंडल से वह काफी दुखी हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं क्या कह सकता हूं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब तक पीसीबी इन खिलाडियों के जरिये कोई मिसाल कायम नहीं करता, इस खतरे को रोकना कठिन होगा. आप कलंकित खिलाडियों को वापसी का मौका दे रहे हैं तो ऐसे हालात तो बनने ही है.” उन्होंने कहा ,‘‘ इसका क्या फायदा है जब पांच साल बाद भी ऐसे खिलाडी वापसी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई कडा कदम नहीं उठाने की दशा में यह खतरा टलने वाला है.”