कोहली ने एक साथ गावस्कर,धौनी,सहवाग और कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
हैदराबाद : भारतीय गेंदबाजों ने सपाट पिच पर जबर्दस्त धैर्य का परिचय देते हुए आज यहां एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रन से हरा दिया. बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुआई में अपना विजय अभियान जारी रखा है. टीम इंडिया को पिछले 19 टेस्ट […]
हैदराबाद : भारतीय गेंदबाजों ने सपाट पिच पर जबर्दस्त धैर्य का परिचय देते हुए आज यहां एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रन से हरा दिया. बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुआई में अपना विजय अभियान जारी रखा है. टीम इंडिया को पिछले 19 टेस्ट मैच से कोई भी टीम हरा नहीं पायी है.
बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के साथ ही कोहली ने एक साथ चार-चार पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार छठी सीरीज में जीत दर्ज की है और महेंद्र सिंह धौनी,वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले के लगातार पांच सीरीज में जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार 19 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज किया है और गावस्कर के लगातार 18 टेस्ट मैच में जीक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ज्ञात हो जीत के लिये 459 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 100.3 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई.