Loading election data...

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा

मुंबई : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की श्रृखंला खेली जायेगी. इस सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में शिखर धवन को और रोहित शर्मा को फिर जगह नहीं मिली है. टीम में वही खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 1:35 PM

मुंबई : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की श्रृखंला खेली जायेगी. इस सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में शिखर धवन को और रोहित शर्मा को फिर जगह नहीं मिली है. टीम में वही खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने बांग्लादेश को शिकस्त दी है.

भारत और आस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे जिनमें से पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा. स्मिथ ने यहां पहुंचने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में खेलना बहुत बड़ी चुनौती है. हम जानते हैं कि अगर हम कुछ खास करके श्रृंखला जीतने में सफल रहते हैं तो फिर 10 – 20 साल बाद हम इसे अपनी जिंदगी के सबसे सुखद क्षण के रुप में देखेंगे.
टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जयंत, कुलदीप, मुकुंद और हार्दिक पांड्‌या.

Next Article

Exit mobile version