क्या आपने धौनी को मैदान पर रेंगते देखा है?

आपने महेंद्र सिंह धौनी को मैदान पर छक्का जड़ते और शानदार कीपिंग करते तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने उन्हें रेंगते हुए देखा है? अगर नहीं तो उनका वायरल वीडियो देखें. इस वीडियो में धौनी अपनी बेटी ‘जीवा’ के साथ मैदान पर रेंगते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जीवा पिंक कलर का फ्रॉक पहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 1:47 PM

आपने महेंद्र सिंह धौनी को मैदान पर छक्का जड़ते और शानदार कीपिंग करते तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने उन्हें रेंगते हुए देखा है? अगर नहीं तो उनका वायरल वीडियो देखें. इस वीडियो में धौनी अपनी बेटी ‘जीवा’ के साथ मैदान पर रेंगते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जीवा पिंक कलर का फ्रॉक पहने हुई हैं, जबकि धौनी ने ब्लू जींस और ब्लैक टी-शर्ट पहली है.

धौनी की बेटी जीवा हाल ही में दो साल की हुई हैं. छह फरवरी को उनका दूसरा जन्मदिन था. धौनी के जन्म के वक्त महेंद्र सिंह धौनी वर्ष 2015 का विश्वकप खेलने के लिए आस्ट्रेलिया में थे और वे आ नहीं सके थे. उन्होंने कहा था अभी देश को मेरी जरूरत है. लेकिन अब जबकि धौनी टेस्ट और वनडे दोनों की ही कप्तानी छोड़ चुके हैं और जीवा को पूरा वक्त दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version