लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू, कुलदीप सिंह बनें जेएससीए के नये अध्यक्ष

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का अनुपालन करते हुए गुरुवार को अध्यक्ष समेत अन्य ऑफिस बेयरर के नाम घोषित कर दिये. गुरुवार देर शाम जेएससीए मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद कुलदीप सिंह को संघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अजयनाथ शाहदेव, डॉ नफीस अख्तर खान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:25 AM
रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का अनुपालन करते हुए गुरुवार को अध्यक्ष समेत अन्य ऑफिस बेयरर के नाम घोषित कर दिये. गुरुवार देर शाम जेएससीए मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद कुलदीप सिंह को संघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अजयनाथ शाहदेव, डॉ नफीस अख्तर खान व असीम कुमार सिंह (जिला) उपाध्यक्ष और देवाशीष चक्रवर्ती सचिव बनाये गये हैं. पीएस सेन कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा बाकी पदाधिकारियों का चयन भी कमेटी ने किया है.
कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर को भेजी जायेगी सूची : जेएससीए नयी कमेटी की सूची बीसीसीआइ के सीइओ राहुल जौहरी को भेजेगा. राहुल जौहरी इसे कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) को सौंपेंगे. इसके बाद सीओए नयी कमेटी के पदाधिकारियों का भाग्य तय करेगी.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद पद थे रिक्त : लोढ़ा कमेटी के आदेश के बाद जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ दिनेश उपाध्याय व संजय सिंह और सचिव राजेश वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अध्यक्ष सहित अन्य पद खाली हो गये थे.
कुलदीप और अजयनाथ हैं मेंबर : जेएससीए के नये अध्यक्ष कुलदीप सिंंह संघ के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष के अलावा गुमला जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं. वहीं अजयनाथ शाहदेव भी जेएससीए के सदस्य और मीडिया कमेटी के हेड हैं. वहीं असीम कुमार सिंह व देवाशीष चक्रवर्ती जेएससीए में सहायक सचिव रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version