विराट कोहली की ब्रॉन्ड वैल्यू छह सौ करोड़ के पार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा सिर्फ ग्राउंड पर ही नहीं दिखता बल्कि ग्राउंड से बाहर भी उनकी तूती बोलती है. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘डफ एंड फेलप्स ’ के अनुसार विराट कोहली की ब्रॉन्ड वैल्यू अब छह सौ करोड़ को पार कर गयी है. डफ एंड फेलप्स के अनुसार कोहली की ब्रॉन्ड […]
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा सिर्फ ग्राउंड पर ही नहीं दिखता बल्कि ग्राउंड से बाहर भी उनकी तूती बोलती है. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘डफ एंड फेलप्स ’ के अनुसार विराट कोहली की ब्रॉन्ड वैल्यू अब छह सौ करोड़ को पार कर गयी है.
डफ एंड फेलप्स के अनुसार कोहली की ब्रॉन्ड वैल्यू 92 मिलियन डालर यानी 617 करोड़ है. कोहली से ज्यादा ब्रॉन्ड वैल्यू सिर्फ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की है.
कोहली के ब्रॉन्ड वैल्यू में लगभग 25 प्रतिशत का वृद्धि हुई है. वे अभी शानदार फॉर्म में हैं. कोहली ने पिछले दिनों चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ा है. वे टीम इंडिया के तीनों फॉरमेट के कप्तान हैं.