जब रेलवे प्लेटफार्म पर कार दौड़ाने लगा एक नामी क्रिकेटर, मची भगदड़

मुंबई : सोमवार की सुबह अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर अचानक से कार दौड़ते देख लोग इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि कोई भी कार के चपेट में नहीं आया और किसी की जान नहीं गई. कार चालक को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने कार रोक दी. प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 2:46 PM

मुंबई : सोमवार की सुबह अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर अचानक से कार दौड़ते देख लोग इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि कोई भी कार के चपेट में नहीं आया और किसी की जान नहीं गई. कार चालक को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने कार रोक दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक क्रिकेटर ने कथित तौर पर आज सुबह व्यस्त समय के दौरान अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अपनी कार चढा दी जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारी ने बताया कि रणजी क्रिकेट खिलाडी हरप्रीत सिंह ने सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपनी कार चढा दी.

आरपीएफ अधिकारियों ने तुरंत कार को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि हरप्रीत को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जाएगी. इस घटना से अंधेरी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई क्योंकि लोग अपने कार्यालय जाने के लिए ट्रेन पकडने आ रहे थे. हरप्रीत के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हरमीत अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है. साथ ही वह साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल भी खेल चुका है.

https://twitter.com/ANI_news/status/833551951715454976

Next Article

Exit mobile version