पुणे :गुरुवार से पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की यह चौथी और आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज है. आपको बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हरा चुकी है. भारत की नजरें लगातार सातवीं सीरीज जीतने पर टिकी हैं, जिस क्रम की शुरुआत 2015 में श्रीलंकाई सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज के साथ हुई थी.
भारत की जीत में कई चीजों की अहम भूमिका है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण कप्तान विराट कोहली का बेहतरीन फॉर्म है. भारत के अच्छे प्रदर्शन में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की भी अहम भूमिका रही है. ये दोनों आइसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं. ऑफ स्पिनर अश्विन ने पिछले 13 मैचों में 78 विकेट हासिल किये हैं और इस दौरान उन्होंने आठ बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाये और उनका औसत 24 से कुछ अधिक का रहा है.
टीमें
भारत : विराट (कप्तान), विजय, लोकेश, पुजारा, रहाणे, रिद्धिमान, अश्विन, जडेजा, इशांत, भुवनेश्वर, उमेश, नायर, जयंत, कुलदीप, मुकुंद और हार्दिक पंड्या.
आस्ट्रेलिया : स्मिथ (कप्तान), वार्नर, एगर, बर्ड, हैंड्सकोंब, हेजलवुड, ख्वाजा, लियोन, एम मार्श, शॉन मार्श, मैक्सवेल, ओकीफी, रेनशॉ, स्टार्क, स्वीपसन व वेड.