धौनी की कप्तानी छीन जाने से खुश हैं वीरेंद्र सहवाग ?
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी के बारे में एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हो चुके वीरेंद्र सहवाग ने धौनी को कप्तानी से हटाये जाने पर खुशी जतायी है. दरअसल सहवाग से […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी के बारे में एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हो चुके वीरेंद्र सहवाग ने धौनी को कप्तानी से हटाये जाने पर खुशी जतायी है.
दरअसल सहवाग से जब धौनी को आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाये जाने के बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि यह दुखद फैसला है. लेकिन अगले ही पल मजाकिया अंदाज में कहा, महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि यह दुखद फैसला था. सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि वह अब कप्तान नहीं हैं क्योंकि अब मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब पुणे की टीम को हरा सकती है. अगर इस पर गंभीरता से बात करुं तो यह फ्रेंचाइज का फैसला है लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. ”