अपनी कप्तानी में झारखंड का पहला मैच हार गये धौनी
कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी के 43 रन बनाने के बावजूद झारखंड विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला हार गया. कर्नाटक ने विजय हजारे ट्राफी ग्रुप डी के मैच में आज झारखंड को पांच रन से हरा दिया. ईडन गार्डन पर धौनी का यह मैच देखने 1000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. उन्होंने कुछ […]
कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी के 43 रन बनाने के बावजूद झारखंड विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला हार गया. कर्नाटक ने विजय हजारे ट्राफी ग्रुप डी के मैच में आज झारखंड को पांच रन से हरा दिया.
ईडन गार्डन पर धौनी का यह मैच देखने 1000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. उन्होंने कुछ देर मनोरंजक बल्लेबाजी की लेकिन झारखंड की टीम 49.5 ओवर में 261 रन पर आउट हो गई. इससे पहले कर्नाटक ने 49.4 ओवर में 266 रन बनाये थे. कर्नाटक के लिये आईपीएल विशेषज्ञ मनीष पांडे ने 77 रन बनाये.
झारखंड के लिये धौनी और सौरभ तिवारी (68) ने पांचवें विकेट के लिये 81 रन जोड़े. धौनी ने अपनी पारी में दो छक्के लगाये. वह नये तेज गेंदबाज टी प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए. एक अन्य मैच में हैदराबाद ने जम्मू कश्मीर को 29 रन से हराया. वहीं सेना ने सौराष्ट्र को 48 रन से मात दी.