पुणे की पिच पर इंजीनियर ने उठाये सवाल

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में भारत की हार से स्तब्ध पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने आज पुणे की पिच पर सवाल उठाते हुए मेजबान बल्लेबाजों को भी उनके गैर जिम्मेदाराना शाट्स के लिये आडे हाथों लिया. इंजीनियर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं. मैनें मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 9:07 PM

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में भारत की हार से स्तब्ध पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने आज पुणे की पिच पर सवाल उठाते हुए मेजबान बल्लेबाजों को भी उनके गैर जिम्मेदाराना शाट्स के लिये आडे हाथों लिया.

इंजीनियर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं. मैनें मैच की हर गेंद देखी. टेस्ट मैच की विकेट ऐसी नहीं होती. कम से कम पांच दिन तक तो मैच चलना चाहिये था.” उन्होंने कहा ,‘‘ हम अति आत्ममुग्धता का शिकार हुए. हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. हमने कई मौके गंवाये.

ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग को देखो. उन्होंने कोई मौके नहीं गंवाये.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे बल्लेबाज खराब शाट खेलकर आउट हुए. हम ऐसे खेल रहे थे मानों आईपीएल खेल रहे हों. ऑस्ट्रेलिया ने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया.”

Next Article

Exit mobile version