14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, टीम इंडिया को धूल चटाने वाली टीम का आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कैसे किया गुणगान

मेलबर्न : पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 333 रन से हराने का कमाल किया जिसकी तारीफ आस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर की. भारत में 13 साल में पहला टेस्ट जीतने के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की सराहना करते हुए देश की मीडिया ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की टीम एक दशक से भी […]

मेलबर्न : पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 333 रन से हराने का कमाल किया जिसकी तारीफ आस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर की. भारत में 13 साल में पहला टेस्ट जीतने के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की सराहना करते हुए देश की मीडिया ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की टीम एक दशक से भी अधिक समय बाद श्रृंखला जीतने में सक्षम है. बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी की उनके ‘सुपरहीरो’ जैसे प्रदर्शन के लिए तारीफ की गई है जिसके कारण आस्ट्रेलिया ने तीन दिन के भीतर 333 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की.

‘द आस्ट्रेलियन’ समाचार पत्र ने लिखा, ‘‘इतिहास रचा गया. आस्ट्रेलिया ने भारत में लगभग 13 साल में अपना पहला टेस्ट मैच जीता. स्टीव ओकीफी ने खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक के रुप में अपना नाम आनर बोर्ड में दर्ज कराया और भारत स्तब्ध है.’ इसने लिखा, कि एक अरब से अधिक लोगों ने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी. दो करोड से अधिक आस्ट्रेलियाई हालांकि ऐसा ही सोचते थे. देश के लोगों के अलावा किसी ने भी स्टीव स्मिथ की टीम से उम्मीद नहीं लगाई थी लेकिन उन्होंने ध्वस्त कर दिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. उन्होंने भारत को उसके मजबूत क्षेत्र में ही पछाडा.’ आस्ट्रेलिया की 2004 के बाद भारत में यह पहली टेस्ट जीत है और इसके साथ ही उन्होंने मेजबान टीम के लगातार 19 मैच के अजेय अभियान पर भी रोक लगा दी.

‘सन हेराल्ड’ ने मैच में ओकीफी के 12 विकेट और कप्तान स्मिथ के भारत में पहले शतक की भी तारीफ की. समाचार पत्र ने लिखा, ‘‘स्टीव ओकीफी ने रिकार्ड तोड सुपरहीरो जैसे प्रदर्शन के साथ भारतीय सरजमीं पर आस्ट्रेलिया को सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक दिलाई और तीन दिन के भीतर ही स्तब्ध मेजबान टीम को शर्मसार किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में इस आत्मविश्वास के साथ जाएगी कि वे 1969 से वहां अपनी सिर्फ दूसरी टेस्ट श्रृंखला जीत सकते हैं जबकि कुछ दिन पहले यह असंभव मिशन लग रहा था.’

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने कहा कि अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल करने का फैसला आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के दौरान भारत पर भारी पडा. ‘संडे टेलीग्राफ’ ने उपमहाद्वीप में 84 साल पुराना टेस्ट रिकार्ड तोडने के लिए ओकीफी की तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें