धौनी लखनऊ में बनायेंगे विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय खेल काम्प्लेक्स तैयार करने में मदद करेंगे. धौनी की कम्पनी आर्का स्पोर्ट्स मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और लखनऊ की कृष्णम स्पोर्ट्स पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे इस खेल काम्प्लेक्स के निर्माण के शुरुआती दौर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 1:45 PM

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय खेल काम्प्लेक्स तैयार करने में मदद करेंगे. धौनी की कम्पनी आर्का स्पोर्ट्स मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और लखनऊ की कृष्णम स्पोर्ट्स पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे इस खेल काम्प्लेक्स के निर्माण के शुरुआती दौर में क्रिकेट की अन्तरराष्ट्रीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. निकट भविष्य में यहां अन्य खेलों के प्रशिक्षण की भी शुरुआत होगी.

इस परियोजना के निदेशक किशोर मेहरोत्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास बन रहा यह खेल काम्प्लेक्स लगभग 50 एकड में बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि काम्प्लेक्स की इस पूरी परियोजना में धौनी की कम्पनी योगदान करेगी. इसे पूरी तरह तैयार होने में चार-पांच साल लगेंगे. यहां खिलाडियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध रहेगी.
मेहरोत्रा ने बताया कि काम्प्लेक्स में अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है तथा सभी सुविधाओं के विकास के बाद यहां इस साल सितम्बर-अक्तूबर में अकादमी की शुरुआत कर दी जाएगी। जिसमें खिलाडियों को निखारने के लिए खुद धौनी दौरा करके खिलाडियों को टिप्स देंगे.
उन्होंने बताया कि बाद में यहां टेनिस, स्क्वाश, फुटबॉल, बास्केटबॉल, जूडो-कराटे, कुश्ती, बाक्सिंग, शूटिंग तथा अन्य कई खेलों के प्रशिक्षण की भी सुविधा तैयार की जाएगी. इस परियोजना की खास बात यह होगी कि यहां की कई सुविधाओं की रुपरेखा खुद धौनी ने तैयार की है.

Next Article

Exit mobile version