कारगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर पर जंग सी छिड़ गयी है. दरअसल गुरमेहर कौर ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने एक पोस्टर थामा हुआ है, जिसपर लिखा है पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा है. इस बात पर काफी विवाद शुरू हो गया है.
Not surprising that "nationalists" mock @mehartweets for one pic out of an entire series. Their vision as always is limited by their hate. pic.twitter.com/SCzRL76Jf7
— SamSays (@samjawed65) February 26, 2017
इसी बीच गुरमेहर कौर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जंग में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद पड़े हैं. उन्होंने गुरमेहर की तर्ज पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक पोस्टर पकड़ा है और जिस पर लिखा है, ‘मैंने दो बार तिहरा शतक नहीं बनाया, मेरे बैट ने बनाया है.
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017