ट्‌विटर पर वीरेंद्र सहवाग और शहीद की बेटी गुरमेहर कौर आमने-सामने

कारगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्‌विटर पर जंग सी छिड़ गयी है. दरअसल गुरमेहर कौर ने ट्‌विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने एक पोस्टर थामा हुआ है, जिसपर लिखा है पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 3:23 PM

कारगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्‌विटर पर जंग सी छिड़ गयी है. दरअसल गुरमेहर कौर ने ट्‌विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने एक पोस्टर थामा हुआ है, जिसपर लिखा है पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा है. इस बात पर काफी विवाद शुरू हो गया है.

इसी बीच गुरमेहर कौर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जंग में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद पड़े हैं. उन्होंने गुरमेहर की तर्ज पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक पोस्टर पकड़ा है और जिस पर लिखा है, ‘मैंने दो बार तिहरा शतक नहीं बनाया, मेरे बैट ने बनाया है.

सहवाग के इस ट्‌वीट के बाद गुरमेहर ने सहवाग को जवाब देते हुए लिखा है कि आप भी छात्रों पर हमला करने वाले एबीवीपी के साथ आ गये हैं.सहवाग ने अपनी तसवीर को हैशटैग #भारत जैसी जगह नहीं के साथ ट्‌वीट किया है. साथ ही लिखा है ‘बैट में दम है!’
गौरतलब है कि संन्यास लेने के बाद से वीरेंद्र सहवाग एक से एक शानदार ट्‌वीट करते हैं, जिसकी चर्चा होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version