उमर खालिद का सहवाग पर बड़ा हमला, कहा वे BCCI के लिए खेलते हैं भारत के लिए नहीं

नयी दिल्ली : कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के समर्थन में अब जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद भी आ गये हैं. उन्होंने गुरमेहर के ट्‌वीट पर प्रतिक्रिया देने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर तंज कसते हुए लिखा है कि वे तो बीसीसीआई के लिए खेलते हैं, भारत के लिए नहीं. वे खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:02 PM

नयी दिल्ली : कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के समर्थन में अब जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद भी आ गये हैं. उन्होंने गुरमेहर के ट्‌वीट पर प्रतिक्रिया देने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर तंज कसते हुए लिखा है कि वे तो बीसीसीआई के लिए खेलते हैं, भारत के लिए नहीं. वे खेल के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में जो हजारों छात्र-छात्रा प्रदर्शन के लिए निकले थे वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

हालांकि गुरमेहर कौर पर की गयी टिप्पणी पर सफाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मेरे ट्‌वीट को गलत तरीके से पेश किया गया है. मेरा मकसद सिर्फ मजाक करना था ना कि उसकी आड़ में किसी को डराना-धमकाना. मेरा यह मानना है कि हर किसी को अपनी बात अपने तरीके से रखने की स्वतंत्रता है. इसके लिए उसके खिलाफ अपराध और रेप की धमकी देना बहुत घृणित बात है और जीवन के गिरते मूल्यों का परिचायक भी है.
गौरतलब है कि गुरमेहर कौर ने ट्‌वीटर पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान ने नहीं उनके पिता को जंग ने मारा. जिसके बाद सहवाग ने उन्हीं की तरह एक फोटो शेयर किया, जिसमें लिखा था, मैंने दो बार ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनायी, मेरे बैट ने बनाया.

Next Article

Exit mobile version