झारखंड के कम स्कोर का धौनी ने किया बचाव

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी की बेजोड कप्तानी और शानदार विकेटकीपिंग के साथ वरुण आरोन और राहुल शुक्ला के चार . चार विकेट के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज यहां अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को 42 रन से हराया. झारखंड की टीम ईडन गार्डन्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 3:38 PM

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी की बेजोड कप्तानी और शानदार विकेटकीपिंग के साथ वरुण आरोन और राहुल शुक्ला के चार . चार विकेट के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज यहां अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को 42 रन से हराया. झारखंड की टीम ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर युवा बल्लेबाज इशान किशन ( 53 ) के अर्धशतक के बावजूद केवल 27 . 3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गयी. धौनी 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर दूसरे सफल बल्लेबाज रहे.

सौराष्ट्र के मध्यम गति के गेंदबाजों शौर्य शांडिल्य ( 47 रन देकर पांच विकेट ) और कुस्ताग पटेल ( 39 रन देकर चार विकेट ) ने झारखंड की पारी को जल्दी समेटने में अहमभूमिका निभायी. धौनी ने हालांकि अपनी टीम को हार नहीं मानने दी और सौराष्ट्र के लिये यह स्कोर ही पहाड जैसा बना दिया.
सौराष्ट्र की टीम 25.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गयी और झारखंड ने इस तरह से चार मैचों में अपनी तीसरी दर्ज की। इससे उसके 12 अंक हो गये हैं. सौराष्ट्र की यह लगातार चौथी हार है. धौनी ने न सिर्फ कप्तानी के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया बल्कि शानदार विकेटकीपिंग भी की और चार कैच लपके. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने तेज गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया.
आरोन ने 20 रन देकर चार जबकि शुक्ला ने 32 रन देकर चार विकेट लिये। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जसकरण सिंह भी 29 रन के एवज में दो विकेट लेकर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. झारखंड की तरह सौराष्ट्र के भी तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शेल्डन जैकसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version