21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने 52.4 ओवर में 20 विकेट गिरने के बाद ईडन के क्यूरेटर से बात की

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कम स्कोर वाले मैच में झारखंड के सौराष्ट्र पर 42 रन की जीत दर्ज करने के बाद ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को बेहद अधिक सीम मूवमेंट के बारे में बात की. झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 125 रन ही […]

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कम स्कोर वाले मैच में झारखंड के सौराष्ट्र पर 42 रन की जीत दर्ज करने के बाद ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को बेहद अधिक सीम मूवमेंट के बारे में बात की.

झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी लेकिन धौनी की टीम ने सौराष्ट्र को 25.1 ओवर में 83 रन पर समेटकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. धौनी ने मैच खत्म होने के बाद मुखर्जी से मुलाकात की और लगभग पांच मिनट तक उनसे बात की.

बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव मुखर्जी ने हालांकि कहा कि इस चर्चा को अधिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हां, उसने कहा कि विकेट काफी सीम कर रहा था लेकिन वह शिकायत करने नहीं आया था. यहां तक कि मैं भी विकेट को लेकर खुश नहीं था. मुझे भी लगा कि गेंद अधिक मूव और स्विंग कर रही थी.”
मुखर्जी ने कहा, ‘‘वह मुझसे मिलने आया था क्योंकि अंडर 19 क्रिकेट के दौरान मैं पूर्व क्षेत्र में उसका कोच था. उसके पिछले मैच के दौरान मैं यहां नहीं था इसलिए वह मुझे मिलने आया.” पिच पर असमान उछाल के कारण दोनों टीमों के तीन-तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. झारखंड के इशान किशन मैच में अर्धशतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें