कोहली ने तीसरी बार जीता पाली उमरीगर अवॉर्ड, अश्विन ने दूसरी बार जीता दिलीप सरदेसाई पुरस्कार
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ को मिलने वाले प्रतिष्ठित ‘पाली उमरीगर पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है जबकि ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ‘द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ के लिए ‘दिलीप सरदेसाई पुरस्कार’ मिलेगा. वर्ष 2011-12 और 2014-15 के बाद कोहली को तीसरी बार […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ को मिलने वाले प्रतिष्ठित ‘पाली उमरीगर पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है जबकि ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ‘द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ के लिए ‘दिलीप सरदेसाई पुरस्कार’ मिलेगा.
वर्ष 2011-12 और 2014-15 के बाद कोहली को तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. कोहली खेल के तीनों प्रारुपों में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे और इस पुरस्कार के हकदार थे. अश्विन भी दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दूसरी बार हासिल करने वाली पहले क्रिकेटर बनेंगे. इन पुरस्कारों को भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था. अश्विन को सबसे पहले 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला में मैन आफ द सीरीज बनने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया था.
पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला के दौरान भी अश्विन मैन आफ द सीरीज रहे थे. उन्होंने चार टेस्ट में दो शतक जड़े और 17 विकेट चटकाए. बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों की समिति में एन राम, रामचंद्र गुहा और डायना इडुल्जी शामिल हैं. समिति राजिंदर गोयल और पदमाकर शिवालकर को पहले ही कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुन चुकी है.
मुंबई क्रिकेट संघ को रणजी ट्रॉफी, सीके नायुडू ट्रॉफी और महिला प्लेट लीग ग्रुप जीतने के लिए सत्र (2015-16) का सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ चुना गया. वे कूच बेहार ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी और महिला वनडे एलीट ग्रुप में उप विजेता रहे.