पुणे की जीत को हम भूल चुके हैं, कल नया मैच होगा : स्मिथ

बेंगलुरु : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि पुणे में भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच में बड़ी जीत बीती बात है और उनकी टीम कल से यहां शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच नये सिरे से शुरुआत करेगी. आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में अंडरडॉग के रुप में शुरुआत की और पुणे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 4:41 PM

बेंगलुरु : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि पुणे में भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच में बड़ी जीत बीती बात है और उनकी टीम कल से यहां शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच नये सिरे से शुरुआत करेगी. आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में अंडरडॉग के रुप में शुरुआत की और पुणे में 333 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. लेकिन स्मिथ ने कहा कि जो कुछ हुआ वे उस पर नहीं इतरा सकते हैं.

स्मिथ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले सप्ताह हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा है. परिस्थितियां काफी मुश्किल थी और हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से उन्हें अपनाया वह काबिलेतारीफ है. लेकिन यह नया मैच है और हमें नये सिरे से शुरुआत करनी होगी. हमें पहली गेंद से नयी शुरुआत करनी पड़ेगी. ” पुणे की जीत से आस्ट्रेलिया ने भारत के 19 मैच के अजेय अभियान पर रोक लगायी.

स्मिथ ने हालांकि अपने खिलाडियों को आत्ममुग्धता से बचने के लिये कहा. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारत दमदार वापसी करने की कोशिश करेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. वे अपनी सरजमीं पर अच्छा खेलते हैं. ” स्मिथ ने उम्मीद जतायी कि बेंगलुरु की पिच पुणे की तुलना में भिन्न होगी. उन्होंने कहा कि आगामी टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी प्रदर्शन से उनकी टीम की राह तय होगी. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘वह ( पुणे ) मुश्किल विकेट था और हमने उन्हें दिखाया कि हम इस तरह की परिस्थितियों में जीत सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने खुद को यह दिखाया.”

Next Article

Exit mobile version