गुरमेहर कौर के विवाद के बाद सहवाग ने INS Virat पर किया शानदार ट्‌वीट

पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग के कल एक ट्‌वीट किया है, जो चर्चा में है. सहवाग ने ट्‌वीट किया है -कल रिटायर हो रहा है विराट. उन्होंने लिखा है पुराना जहाज कभी नहीं मरता, उसकी आत्मा सदैव जीवित रहती है. सहवाग ने यह ट्‌वीट तब किया है जब पिछले 30 वर्षों से भारतीय नौ सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 11:25 AM

पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग के कल एक ट्‌वीट किया है, जो चर्चा में है. सहवाग ने ट्‌वीट किया है -कल रिटायर हो रहा है विराट. उन्होंने लिखा है पुराना जहाज कभी नहीं मरता, उसकी आत्मा सदैव जीवित रहती है.

सहवाग ने यह ट्‌वीट तब किया है जब पिछले 30 वर्षों से भारतीय नौ सेना को अपनी सेवा दे रहे जहाज ‘आईएनएस विराट’ की सेवा आज से समाप्त हो रही है. मुंबई में एक पारंपरिक सैन्य समारोह में विराट को विदाई दी जायेगी.

‘ग्रैंड ओल्ड लेडी’ के नाम से जाना जानेवाला आइएनएस विराट को भारत ने वर्ष 1987 में ब्रिटिश रॉयल नेवी से खरीदा था. उस वक्त विराट का नाम ‘एचएमएस हर्मेस’ था और ब्रिटेश नौसेना में 27 साल गुजार चुका था. इसने फॉकलैड युद्ध लड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version