पुणे सुपरजाइंट में शामिल हुए शारदुल ठाकुर
नयी दिल्ली : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (आरपीएस) ने पांच अप्रैल से 21 मई तक होने वाले आईपीएल के 10वें सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के शारदुल ठाकुर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. इस तेज गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2014 की आईपीएल खिलाडियों की नीलामी में खरीदा था. आरपीएस ने इससे […]
नयी दिल्ली : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (आरपीएस) ने पांच अप्रैल से 21 मई तक होने वाले आईपीएल के 10वें सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के शारदुल ठाकुर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. इस तेज गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2014 की आईपीएल खिलाडियों की नीलामी में खरीदा था. आरपीएस ने इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ा था.
आरपीएस की टीम इस प्रकार है: एडम जंपा, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, जसकरण सिंह, जयदेव उनादकट, लोकी फर्ग्यूसन, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, मिलिंद टंडन, मिशेल मार्श, महेंद्र सिंह धौनी, राहुल अजय त्रिपाठी, राहुल चाहर, रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, शारदुल ठाकुर, स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा.