कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी भले ही विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हों लेकिन क्रिकेट के गुरों को विपक्षी टीम को सिखाने से भी वह नहीं हिचकिचाते. ऐसा ही देखने को मिला, सोमवार को कल्याणी के बंगाल क्रिकेट अकादमी के मैदान में. मैच में झारखंड ने छह विकेटों से जम्मू-कश्मीर को हरा दिया. मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाते वक्त जम्मू-कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल ने धौनी से अनुरोध किया कि वह उनके ड्रेसिंग रूम में आयें और खिलाड़ियों के साथ बात करें.
धौनी ने तुरंत अनुरोध को मानते हुए जम्मू-कश्मीर के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों के साथ करीब 20 मिनट बिताया. बाद में परवेज रसूल से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि धौनी ड्रेसिंग रूम में जैसे ही पहुंचे, सभी खिलाड़ियों ने उनसे एक-एक करके क्रिकेट के संबंध में सवाल पूछा. धौनी ने सभी का जवाब दिया. विकेटकीपर को भी कीपिंग के गुर सिखाते हुए ग्रिप और झुकने की कला की बारीकियां समझायी. ड्रेसिंग रूम में धौनी बीच में खड़े थे और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी उन्हें घेर कर खड़े थे. यूं भी धौनी की लोकप्रियता कोई नयी नहीं है. कल्याणी के मैदान में हजारों की भीड़ धौैनी की बैटिंग के लिए सुबह से इंतजार कर रही थी.
इसके लिए उन्हें झारखंड के ही अन्य बल्लेबाजों की हूटिंग करने से भी कोई गुरेज नहीं था. वह केवल धौनी को ही देखना चाह रहे थे. करीब के कल्याणी यूनिवर्सिटी एक्सपेरिमेंटल स्कूल में आठवीं से 10वीं तक की कक्षाओं में सोमवार को इसलिए छुट्टी कर दी गयी कि विद्यार्थी मैच देख सकें. पिछली बार इसी मैदान में धौनी को देखने के लिए पेड़ों पर झूलते हुए विद्यार्थियों को देखा गया था. जाहिर है स्कूल प्रबंधन ऐसा नहीं चाहता था. मैच के बाद हजारों की भीड़ सड़क पर इंतजार कर रही थी. धौनी की तसवीर लेने को सुबह से बेकरार कल्याणी की तृणमूल पार्षद निवेदिता बसु को भी निराशा ही हाथ लगी. वह भी धौनी की तसवीर लेने में भीड़ की वजह से नाकाम रहीं.