अश्विन ने सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा, कुंबले और बेदी को पीछे छोड़ा
बेंगलुरु : स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज जहां बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने वहीं उन्होंने घरेलू धरती पर सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने का वर्तमान कोच अनिल कुंबले का रिकार्ड भी तोड़ा. अपना 47वां टेस्ट मैच खेल रहे […]
बेंगलुरु : स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज जहां बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने वहीं उन्होंने घरेलू धरती पर सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने का वर्तमान कोच अनिल कुंबले का रिकार्ड भी तोड़ा.
अपना 47वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 41 रन देकर छह विकेट लिये और अपने कुल विकेटों की संख्या 269 पर पहुंचायी. इस तरह से उन्होंने बेदी (266 विकेट) को पीछे छोड़ा. भारत की तरफ से अश्विन से अधिक विकेट अब अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) और जहीर खान (311) के नाम पर दर्ज हैं. इस मैच के दौरान अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 200 विकेट भी पूरे किये. वह अब भारत में 202 विकेट ले चुके हैं.
उन्होंने केवल 30 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल करके नया टेस्ट रिकार्ड बनाया. इससे पहले का रिकार्ड कुंबले के नाम पर था जिन्होंने 35 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली (36) अब तीसरे नंबर पर खिसक गये हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यह भारतीय सरजमीं पर उसकी 20वीं हार है. भारत में इतने अधिक टेस्ट मैच किसी भी अन्य टीम ने नहीं गंवाये हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक अपनी धरती पर 48 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 20 में जीत और 13 में हार मिली। 14 मैच ड्रॉ रहे जबकि एक मैच टाई छूटा था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड को 19, न्यूजीलैंड को 16, वेस्टइंडीज को 11, श्रीलंका को दस, दक्षिण अफ्रीका को आठ, पाकिस्तान को सात, जिम्बाब्वे को चार और बांग्लादेश को एक बार अपनी सरजमीं पर हराया है.