अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ का उड़ाया मजाक
बेंगलुरु : रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ की डीआरएस रैफरल के लिये ड्रेसिंग रुम से सलाह लेने के विवादास्पद कदम का मजाक उडाते हुए इसे ‘अंडर-10 के मैच’ जैसी हरकत करार दिया. अश्विन ने कहा कि इस घटना से उन्हें अपने जूनियर दिनों की क्रिकेट […]
बेंगलुरु : रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ की डीआरएस रैफरल के लिये ड्रेसिंग रुम से सलाह लेने के विवादास्पद कदम का मजाक उडाते हुए इसे ‘अंडर-10 के मैच’ जैसी हरकत करार दिया. अश्विन ने कहा कि इस घटना से उन्हें अपने जूनियर दिनों की क्रिकेट याद आ गयी. उन्होंने कहा, ‘‘स्टीवन स्मिथ असल में वापस मुडा और ड्रेसिंग रुम की तरफ इशारा करके पूछा कि क्या वह रैफरल ले सकता है. मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा था.
मुझे लगता है कि आखिरी बार इस तरह की घटना अंडर-10 मैच में हुई थी जब मेरे कोच बाहर से सुझाव देते थे कि प्वाइंट और कवर का क्षेत्ररक्षक कहां पर खड़ा करना है. ” उन्होंने अपने साथी चेतेश्वर पुजारा के साथ बीसीसीआई.टीवी पर बात करते हुए कहा, ‘‘यह वास्तव में हैरान करने वाली घटना थी. मैं स्टीवन स्मिथ का काफी सम्मान करता हूं लेकिन यह बहुत हैरानी भरा था.”