17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी तय करेंगे रांची टेस्ट किस विकेट पर खेला जाये

।। सुनील कुमार ।। रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अपनी मेजबानी में होनेवाले पहले टेस्ट को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए संघ जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसके लिए जेएससीए ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से सलाह मांगी […]

।। सुनील कुमार ।।

रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अपनी मेजबानी में होनेवाले पहले टेस्ट को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए संघ जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसके लिए जेएससीए ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से सलाह मांगी है.
जेएससीए सूत्रों की मानें, तो रांची में 16 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाला तीसरा टेस्ट मैच कौन-सा विकेट पर खेला जाये, यह धौनी ही तय करेंगे. पुणे में खेले गये सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की हार के बाद जेएससीए पूरी तरह सतर्क है और चाहता है कि रांची का विकेट कम-से-कम मेजबान टीम के अनुकूल हो.
* नौ विकेट हैं स्टेडियम में
जेएससीए स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में नौ विकेट हैं. इनमें से सेंटर के तीन विकेट पर अब तक कई मैच खेले जा चुके हैं. अब जेएससीए पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. इसके लिए संघ ने ऐसे विकेट तैयार किये हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के मुफीद हो और दर्शक भी पूरे पांच दिन इस टेस्ट मैच का भरपूर लुत्फ उठा सके. यह टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसी कारण संघ ने धौनी से संपर्क साधा है.
* हरियाली भी लौटी
पिछले वर्ष 12 फरवरी को जेएससीए स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच खेला गया था. उस समय पानी की कमी के कारण स्टेडियम की हरियाली चली गयी थी, जिसके कारण जेएससीए स्टेडियम की बहुत किरकिरी भी हुई थी. इस बार इसकी हरियाली बचाने के लिए प्रतिदिन यहां पानी डाला जा रहा है. इससे इसकी हरियाली पूरी तरह लौट गयी है.
* 13 मार्च को रांची पहुंचेंगी दोनों टीमें
रांची में 16 मार्च से होनेवाले टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सोमवार 13 मार्च को रांची पहुंचेगी. 13 मार्च को होली है और इसी दिन दोनों टीमों को रांची पहुंचना है. टीमों के रहने की व्यवस्था रेडिशन ब्लू में की गयी है. 14 और 15 मार्च को अलग-अलग सत्र में दोनों टीमें अभ्यास करेंगी.
* रांची टेस्ट से वापसी करेंगे मो शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो शमी रांची टेस्ट से वापसी कर सकते हैं. शमी अब चोट से उबर चुके हैं. शमी पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में घुटने की चोट के कारण बाहर हो गये थे, लेकिन अब वो अपने रिहैबिलिटेशन से खुश हैं और खुद को फिट महसूस कर रहे हैं और रांची में होनेवाले टेस्ट मैच से वापसी करने की उम्मीद लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें