क्यूरेटर की भूमिका में आ गये हैं पूर्व कप्तान एमएस धौनी
रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी नहीं चाहते हैं कि इस बार विकेट या आउटफील्ड (पुणे और बेंगलुरु, जहां तीन दिन में टेस्ट मैच समाप्त हो गया) को लेकर किसी तरह की किरकिरी हो. इसलिए वह स्वयं अपनी देखरेख में पिच तैयार करवाने में जुट गये हैं. धौनी प्रतिदिन जेएससीए स्टेडियम […]
रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी नहीं चाहते हैं कि इस बार विकेट या आउटफील्ड (पुणे और बेंगलुरु, जहां तीन दिन में टेस्ट मैच समाप्त हो गया) को लेकर किसी तरह की किरकिरी हो. इसलिए वह स्वयं अपनी देखरेख में पिच तैयार करवाने में जुट गये हैं.
धौनी प्रतिदिन जेएससीए स्टेडियम जा रहे हैं और विकेट कैसा हो, इसका जायजा ले रहे हैं. टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके एमएस धौनी अक्सर कई अहम मौकों पर वह सब कुछ करते दिखते हैं, जो वह बतौर कप्तान करते थे. जेएससीए में भी वह ऐसा ही सबकुछ करते दिख रहे हैं.
दरअसल किसी भी ग्राउंड का पिच प्रतिबंधित क्षेत्र होता है. यहां सिर्फ टीम के कप्तान या कोच ही जा सकते हैं, लेकिन मेजबान होने के नाते जेएससीए ने इसकी जिम्मेवारी धौनी को दे रखी है और धौनी भी अपना पूरा अनुभव झोंकते हुए ‘क्यूरेटर’ की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.