कल रांची पहुंचेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

रांची : रांची में होनेवाले पहले टेस्ट मैच को अब सिर्फ चार दिन बचे हैं. ऐसे में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 मार्च से होनेवाले इस टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होली के दिन रांची पहुंचेंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां एक साथ पहुंचेगी, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी टुकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 9:00 AM

रांची : रांची में होनेवाले पहले टेस्ट मैच को अब सिर्फ चार दिन बचे हैं. ऐसे में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 मार्च से होनेवाले इस टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होली के दिन रांची पहुंचेंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां एक साथ पहुंचेगी, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी टुकड़ों में पहुंचेंगे.

बेंगलुरु टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गये थे. इस कारण टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से रांची पहुंचेंगे. हालांकि टीम के सपोर्ट स्टाफ होली के दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रांची पहुंचेंगे. दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल रेडिशन ब्लू में की गयी है.

* प्रैक्टिस शेड्यूल जारी
13 को रांची पहुंचने के बाद दोनों टीमें 14 व 15 मार्च को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. 14 मार्च को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ऑस्ट्रेलियाई टीम और दोपहर एक से शाम चार बजे तक भारतीय टीम अभ्यास करेगी. वहीं 15 मार्च को सुबह (नौ से 12 बजे) के सत्र में टीम इंडिया व दोपहर (एक से चार बजे) के सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रैक्टिस करेगी.
जेएससीए सदस्यों को 14 को मिलेंगे पास
जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले टेस्ट मैच के लिए जेएससीए के सदस्यों को 14 मार्च को पास दिये जायेंगे. जेएससीए ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह 14 मार्च को दोपहर 12 से चार बजे तक साउथ पवेलियन से अपने पास ले सकते हैं. उधर टिकट बिक्री का दूसरा दिन भी फीका रहा. काउंटर पर काफी कम खरीदार दिखे. पहले दिन मैच के पहले व चौथे दिन के टिकटों की डिमांड ज्यादा रही. अब दो दिन बाद 14 और 15 को टिकटों की बिक्री की जायेगी.
स्कूल व क्लब मेंबर के साथ सौतेला व्यवहार
रांची में 16 मार्च से शुरू हो रहे भारत व ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए जेएससीए ने अपने मान्यता प्राप्त स्कूल व क्लब मेंबर के बीच पास वितरित किया. इस बार स्कूल व क्लब मेंबर को साधारण गैलरी का पास दिया गया. स्कूल व क्लब के सदस्यों ने जेएससीए पर सौतला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
स्कूल व क्लब सदस्यों ने कहा कि जेएससीए ने अपने मेंबर (वोटर) को खुश करने के लिए फूड कूपन के साथ-साथ टी-शर्ट भी दिया गया है. जेएससीए के इस रवैये से स्कूल व क्लब के सदस्यों में रोष है.
* जेएससीए केइतिहास में यह पहली
बार हुआ है जब स्कूल व क्लब के मेंबरों और जेएससीए मेंबरों के बीच भेद-भाव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version