13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन पर बड़ा शॉट लगाना जारी रखेंगे : वॉर्नर

बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ शॉट खेलने में काफी जोखिम होने के बावजूद वह उनके खिलाफ शॉट खेलना बंद नहीं करेंगे. मौजूदा टेस्ट सीरीज की चार पारियों में अश्विन पहली ही तीन बार वॉर्नर को आउट कर चुके हैं. वॉर्नर […]

बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ शॉट खेलने में काफी जोखिम होने के बावजूद वह उनके खिलाफ शॉट खेलना बंद नहीं करेंगे. मौजूदा टेस्ट सीरीज की चार पारियों में अश्विन पहली ही तीन बार वॉर्नर को आउट कर चुके हैं.

वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा : वह मुझे नौ बार आउट कर चुका है, इसलिए उसे इसके लिए श्रेय जाता है. अश्विन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद दूसरी पारी में उन्हें पगबाधा आउट किया.

उन्होंने कहा : पिछले टेस्ट में मैं स्विच हिट लगाने की कोशिश कर रहा था, मैंने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया. मेरे लिए एकमात्र चिंता असमान उछाल था, यह हमेशा चुनौतीपूर्ण चीज होती है. अश्विन की लय को तोड़ने के लिए स्विच हिट का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वॉर्नर का मानना है कि भारतीय विकेटों पर इस शॉट में काफी जोखिम है.
उन्होंने कहा : अगर आप चूक जाओगे और स्विच हिट लगा रहे होंगे, तो आपको पगबाधा आउट दिया जा सकता है, लेकिन अगर आप रिवर्स स्वीप कर रहे होंगे, तो ऐसा नहीं होगा. आपको सतर्क रहना होगा.
वॉर्नर ने कहा : मुझे पता है कि अगर मैं शॉट खेलूंगा (अश्विन के खिलाफ) तो उसे कुछ बदलाव करना होगा. उन्होंने कहा : वह शानदार गेंदबाज है, वह अपनी सरजमीं पर काफी विकेट हासिल कर चुका है और मुझे इस पर प्रतिक्रिया देनी होगी. वार्नर ने दावा किया कि उन्होंने छींटाकशी का जवाब देना बंद कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के लिए एक बार आइसीसी द्वारा जुर्माने का सामना करनेवाले
ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा : मुझे इस पर (छींटाकशी) प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है, अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल में बल्ले के आकार को लेकर सीमाएं तय की हैं, लेकिन वॉर्नर ने कहा कि बदलाव
का बड़ा असर नहीं होगा.
डेविड वॉर्नर ने कहा : हमें इन बदलावों से सामंजस्य बैठाना होगा. गेंद अब भी उतनी दूर जायेगी, बाउंड्री लगेंगी, हम एक या दो रन लेते रहेंगे. हो सकता है कि बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद बाउंड्री पार नहीं करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें