22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IndvsAus : पांच नंबर पिच पर होगा भारत,ऑस्‍ट्रेलिया मैच, पहले ही ओवर से टर्न लेगी रांची की पिच

रांची : गुरुवार से जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाला टेस्ट मैच कौन-सी पिच पर खेला जायेगा, यह तय कर लिया गया है. जेएससीए स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए जेएससीए ने तीन पिच तैयार करवाये थे. मेजबान होने के नाते […]

रांची : गुरुवार से जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाला टेस्ट मैच कौन-सी पिच पर खेला जायेगा, यह तय कर लिया गया है. जेएससीए स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए जेएससीए ने तीन पिच तैयार करवाये थे.

मेजबान होने के नाते मंगलवार को बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और जेएससीए के श्याम बहादुर सिंह ने विचार-विमर्श के बाद सेंटर पिच (पांच नंबर) पर मैच कराने का फैसला किया है. इस पिच पर घास ज्यादा व घना है. घास का यही घनत्व तय करेगा कि पिच कैसा बर्ताव करेगी. इसके लिए जेएससीए ने पूर्व कप्तान धौनी से भी काफी मदद ली है.

जेएससीए देश का एकमात्र स्टेडियम है, जहां एक साथ नौ विकेट तैयार किये गये हैं. दोनों टीमों के क्रिकेटरों ने मंगलवार को जोरदार अभ्यास किया. हालांकि इस बार फिर से टर्निंग पिच देखने को मिल सकती है अगर ऐसा हुआ तो टॉस की भूमिका अहम साबित होगी.. इस सीरीज में अब तक बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिचें मिली है, जहां खेल से ज्यादा पिचों का मिजाज चर्चा का विषय रहा है.
* ऑस्ट्रेलियाई टीम परेशान : जेएससीए मैदान की पिच को देख कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मच गयी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरी, तो पिच को देख कर उनके मन में कई सवाल उठे. गुरुवार से तीसरा टेस्ट शुरू हो रहा है और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे का मानना है कि यह विकेट बहुत जल्दी टर्न लेना शुरू कर सकता है.
* पुणे से भी ज्यादा टर्न ले सकती है रांची की पिच : ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को चिंता है कि यह पिच पुणे से भी ज्यादा टर्न ले सकती है. जहां सीरीज का पहला मैच खेला गया था. उनका मानना है कि विकेट पर दिखने वाले पैच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं, जिन्होंने बंगलुरु में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पिच पर संभावित उछाल को लेकर भी कंगारू टीम चिंतित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें