आज ही के दिन 140 साल पहले खेला गया था विश्व क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच
नयी दिल्ली : आज से ठीक 140 साल पहले 1877 में 15 से 19 मार्च तक विश्व क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था. खेल के लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गयी थी, लेकिन मैच मात्र चार दिन में ही खत्म […]
नयी दिल्ली : आज से ठीक 140 साल पहले 1877 में 15 से 19 मार्च तक विश्व क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था. खेल के लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गयी थी, लेकिन मैच मात्र चार दिन में ही खत्म हो गया था.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारु टीम ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाये थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 196 रन पर ही ऑल आउट हो गयी थी.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड की टीम ने महज 104 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 153 रन बनाने थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे अंग्रेज जम नहीं पाये और पूरी टीम मात्र 108 रन पर ही ढेर हो गयी. और ऑस्ट्रेलिया 45 रन से जीत दर्ज कर ली.
* ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैन्नरमैन ने टेस्ट में जड़ा पहला शतक
ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैन्नरमैन ने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये विश्व क्रिकेट के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में शानदार 165 रनों की पारी खेली थी, लेकिन बीच में ही चेटिल होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. दूसरी पारी में उन्होंने मात्र चार रन बनाये थे और जॉर्ज यूलेकेट के शिकार हुए थे.
* जॉर्ज यूलेकेट टेस्ट में पांच विकेटलेने वाले पहले खिलाड़ी
इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्ज यूलेकेट ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने पहली पारी में पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया. लेकिन इस मैच में सबसे अधिक विकेट और टेस्ट मैच में एक पारी में सात विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थॉमस किंग्स्टन केंडल ने बनाया. उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लिये.