#INDvAUS LIVE : ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

9:00 AM : ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला. झारखंड में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. जो लोग ग्राउंड में होंगे, वे तो मैच का आनंद लेंगे ही, लेकिन जो ग्राउंड पर नहीं हैं, उनके लिए प्रभात खबर देगा मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 7:20 AM

9:00 AM : ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला.

झारखंड में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. जो लोग ग्राउंड में होंगे, वे तो मैच का आनंद लेंगे ही, लेकिन जो ग्राउंड पर नहीं हैं, उनके लिए प्रभात खबर देगा मैच का लाइव अपडेट ‘टॉस से लेकर स्टंप’ तक. Log in करें www. prabhatkhabar.com या गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करें prabhatkhabar App.

काफी चीजें जैसे मौसम ही तय करेंगे कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. मैंने ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं देखा है, जो पिच को देख कर मैच के परिणाम की घोषणा कर सकता है. मुझे लगता है कि यह बताना मुश्किल है कि यह टर्न लेगी या नहीं. इसलिए कहा जाता है कि क्रिकेट पेचीदा खेल है. आपको हमेशा तैयार रहना पड़ता है.

– विराट कोहली, भारतीय कप्तान

हमारे पास 20 विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाजी आक्रमण है. मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श की जगह भरने के लिए हमारे पास काफी विकल्प हैं. हम एक बार विकेट को देखेंगे और टास पर ही टीम चुनेंगे. हमारे पास यहां कुछ विकल्प हैं. मैक्सवेल और स्टोईिनस निश्चित रूप से अलग तरह के आल राउंडर हैं.

-स्टीवन स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाइ कप्तान

भारतीय बल्लेबाज

तीन अर्धशतक लगानेवाले लोकेश राहुल भारत की ओर से सीरीज में शीर्ष स्कोरर हैं

विराट कोहली पिछली चार पारियों में सिर्फ 40 रन ही बना पाये हैं

बेंगलुरु में दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन जोड़े थे. सीरीज में भारत की ओर से यह एकमात्र शतकीय साझेदारी है

भारतीय गेंदबाज

भारत की ओर से अश्विन ने सीरीज में अब तक 15 विकेट लिये हैं. दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक पारी में छह विकेट हासिल किया था

जडेजा सीरीज में अब तक 12 विकेट ले चुके हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लिया था

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सीरीज में अब तक नौ विकेट हासिल किया है

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

स्टीवन स्मिथ सीरीज में शतक बनानेवाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन बनाये थे. उन्होंने सीरीज में अब तक 172 रन बनाये हैं

मैट रेनशा ऑस्ट्रेलिया की ओर से रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने चार पारियों में दो अर्धशतक जमाये हैं. कुल 164 रन बनाये हैं

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओकीफे ने अब तक सर्वाधिक 13 विकेट हासिल किये हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने छह विकेट लिया था

स्पिनर नाथन लियोन की अंगुली में चोट है, लेकिन उन्हें इससे उबरने का भरोसा है. लियोन में अब तक सीरीज में 11 विकेट लिये हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में आठ विकेट लिये थे

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय (कंधे की चोट से उबरे, अभिनव मुकुंद की जगह लेंगे), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, करुण नायर या जयंत यादव में से कोई एक खेल सकते हैं

आस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, शान मार्श, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशा और मैथ्यू वेड.

एक बार फिर पिच पर नजर

इस पिच को भी स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है. पिच पहले दिन से ही टर्न ले सकती है. हालांकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मैच पूरे पांच दिन तक चलेगा

पिच को सुबह पानी दिया गया. एक हफ्ते पहले बारिश भी हुई थी. इससे पिच को देख कर लग रहा है कि इसमें हल्की नमी है

जेएससीए स्टेडियम में तीसरा टेस्ट सेंटर पिच (पांच नंबर पिच) पर खेला जायेगा

विराट और अश्विन के लिए स्टेडियम है खास

जेएससीए स्टेडियम में अश्विन ने अब तक (वनडे में) सबसे अधिक विकेट लिये हैं. अश्विन ने यहां तीन मैच खेले हैं, जिनमें छह विकेट लिये हैं.

रविंद्र जडेजा ने दो मैच में चार विकेट लिये हैं

जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली दूसरी बार कप्तानी करने उतरेंगे. विराट ने इस मैदान पर वनडे में शतकीय (139) पारी खेली है. भारत की ओर से एक मात्र कोहली ही इस मैदान पर शतक जमा चुके हैं

स्पिनरों का दबदबा होगा

जिस तरह से पिच को लेकर आशंका जतायी जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि इस टेस्ट में भी स्पिनरों का दबदबा होगा. सबकी नजरें अश्विन, जडेजा, ओकीफे और लियोन पर होगी. अश्विन अब तक इस सीरीज पर सबसे अधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज हैं. जडेजा दूसरे नंबर पर हैं.

Next Article

Exit mobile version