14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी तलाशी के बाद ही टेस्ट मैच देखने जा सकेंगे दर्शक, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 700 जवान

रांची : रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से होनेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा में 700 जवानों की तैनात रहेंगे. इसके अलावा 150 पुलिस अफसर और डीएसपी रैंक के 10 अफसरों को भी […]

रांची : रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से होनेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा में 700 जवानों की तैनात रहेंगे. इसके अलावा 150 पुलिस अफसर और डीएसपी रैंक के 10 अफसरों को भी लगाया गया है.

डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को प्रत्येक जोन की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मजिस्ट्रेट की अलग से तैनाती की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया है. स्टेडियम के अंदर बिना टिकट या पास के कोई प्रवेश प्रवेश नहीं कर पायेगा. प्रवेश द्वारा पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों दर्शकों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने देंगे. स्टेडियम के अंदर बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान, फल, अंडा, पेन अखबार, सिगरेट और खैनी ले जाने पर दर्शकों पर पाबंदी होगी.

* मैच खत्म होने के बाद ही अपना स्थान छोड़ेंगे अधिकारी : ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के लिए निर्देश है कि वे मैच खत्म होने और दर्शकों के चले जाने के बाद ही अपना स्थान छोड़े. कोई भी अफसर मैच के दौरान अपने ड्यूटी के स्थान को छोड़ कर मैच देखने में न लग जाये. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बरतनेवाले अफसर पर कार्रवाई की जायेगी. मैच खत्म होने के बाद प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में गश्ती करते रहने का निर्देश है. इसके अलावा सुरक्षा से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें