यादों के झरोखों से : ”मास्टर ब्लास्टर” सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन जमाया था शतकों का ”शतक”

मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कीर्तिमान स्‍थापित किया था जिसके बारे में शायद ही कभी कल्‍पना की गयी थी. सचिन ने आज से ठीक पांच साल पहले आज ही के दिन शतकों का शतक जमाया था. 16 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 12:44 PM

मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कीर्तिमान स्‍थापित किया था जिसके बारे में शायद ही कभी कल्‍पना की गयी थी. सचिन ने आज से ठीक पांच साल पहले आज ही के दिन शतकों का शतक जमाया था.

16 मार्च 2012 को सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक जड़कर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सचिन ने यह कीर्तिमान बांग्‍लादेश के खिलाफ उसी की धरती पर शतक जड़कर बनाया था. 99वां शतक जड़ने के बाद सचिन को इस शतक के लिए करीब 1 साल तक इंतजार करना पड़ा था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 112 रनों की अहम पारी खेली थी.

एक नजर सचिन के क्रिकेट कैरियर पर
टेस्‍ट क्रिकेट : सचिन ने 200 टेस्‍ट मैच खेले जिसमें उन्‍होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाये. टेस्‍ट में उनके नाम सबसे अधिक रन (15921) बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्‍होंने टेस्‍ट में 46 विकेट भी अपने नाम किये हैं.
वनडे क्रिकेट : वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच खेले जिसमें उन्‍होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाया है. वनडे में सचिन के नाम सबसे अधिक रन (18426) बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 154 विकेट भी लिये. इसके अलावा उन्‍होंने टी-20 मैच में भी एक शतक जमाया है और 16 अर्धशतक भी पूरा किये हैं.

Next Article

Exit mobile version