विराट कोहली हुए चोटिल, कंधे में चोट के बाद ग्राउंड से बाहर गये
रांची : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के 40वें ओवर में कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गये. रवींद्र जडेजा ने ओवर का पहला बॉल फेंका था, जिसे हैंड्सकाम्ब ने मिड आन की तरफ खेला, उसे रोकने के क्रम में कोहली को कंधे पर चोट लगी. वे कुछ देर तक […]
रांची : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के 40वें ओवर में कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गये. रवींद्र जडेजा ने ओवर का पहला बॉल फेंका था, जिसे हैंड्सकाम्ब ने मिड आन की तरफ खेला, उसे रोकने के क्रम में कोहली को कंधे पर चोट लगी.
वे कुछ देर तक दर्द में दिखे, फिर उन्हें ड्रेसिंग के लिए ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा. कोहली के जाने के बाद अभिनव मुकुंद फील्डिंग के लिए ग्राउंड पर आये. कोहली के चोटिल होने से ग्राउंड में एक आशंका दर्शकों के बीच दिख रही है कि क्या कोहली की चोट ज्यादा गंभीर है? हालांकि अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं है.