रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी के गृह नगर में आज टीम इंडिया विराट कोहली की अगुआई में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. रांची के जेएससीए क्रिकेट ग्राउंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
झारखंड के लिए और ‘माही’ के लिए के बड़े गर्व की बात है. धौनी ने टेस्ट मैच के लिए पिच का चुनाव भी किया. विराट कोहली के लिए जीत का मार्ग तैयार किया, लेकिन आज वो खुद इस अहम दिन में मौजूद नहीं हैं. दरअसल महेंद्र सिंह धौनी इस समय दिल्ली में झारखंड की टीम की अगुआई कर रहे हैं. धौनी की अगुआई में झारखंड की टीम विजय हजारे ट्रॉफी खेल रही है और इसी के कारण धौनी रांची से दूर देश की राजधानी में हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आनंद उठा रहे हैं.
लेकिन रांची में क्रिकेट समर्थकों को उनके चहेते खिलाड़ी ‘माही’ की कमी खल रही है. इसका अंदाजा स्टेडियम में बैठे दर्शकों के शोर से पता चलता है. विराट कोहली की अगुआई में इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जंग लड़ रही है, लेकिन रांची के दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी को याद करते हुए माही-माही का नारा लगा रहे हैं. रांची के दर्शक शायद अपनी गूंज से दिल्ली में बैठे धौनी को बता देना चाहते हैं कि उनकी याद उन्हें कितनी सता रही है. गौरतलब हो कि रांची के जेएससीए क्रिकेट ग्राउंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. रांची का जेएससीए ग्राउंड देश का 26वां टेस्ट स्थल बन गया है.
ज्ञात हो महेंद्र सिंह धौनी ने 2015 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उसके बाद वो केवल वनडे और टी-20 मैच ही खेल रहे हैं. पिछले साल उन्होंने वनडे और टी-20 टीम से कप्तानी छोड़ दी. उनके अचानक लिये इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत चौंक उठा था. हालांकि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी उन्होंने अचानक ही किया था.