नयी दिल्ली : क्रिकेटप्रेमियों के चहेते महेंद्र सिंह धौनी की लोकप्रियता का नजारा यहां झारखंड और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला जब एक प्रशंसक बल्लेबाजी के बीच उनसे आटोग्राफ के लिए उनके पास पहुंच गया. क्रिकेट के मैदान पर ऐसे नजारे यदा कदा देखने को मिलते हैं.
एक बार टेस्ट मैच के दौरान अब्बास अली बेग को एक प्रशंसक ने चूम लिया था जबकि एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर सौरव गांगुली के पैर छूने मैदान में पहुंच गया था. इसी तरह आज पालम मैदान पर एक युवक सुरक्षा घेरे से बचते हुए भारत के पूर्व कप्तान के पास पहुंच गया जो नान स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे. इस युवक ने आटोग्राफ के लिए कागज बढ़ा दिया और झारखंड के कप्तान धौनी ने उसकी तमन्ना पूरी भी की.
धौनी के प्रशंसकों को मैदान की सीमा के बाहर खड़े रहकर मैच देखना पड़ा क्योंकि एयरफोर्स मैदान पर बड़ी तादाद में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. इसी तरह का नजारा 2013 में रणजी मैच के दौरान देखने को मिला था जब सचिन तेंदुलकर ने सेना के खिलाफ मुंबई के लिए सेमीफाइनल खेला था.