17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया रांची टेस्‍ट : ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का रोमांच

रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा का सिक्का चला, तो व पांच विकेट झटकने में कामयाब हुए. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की नाबाद 178 रनों की पारी की बदौलत टीम 451 रन बनाने में कामयाब रही. भारत ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 120 रन बना लिये है. […]

रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा का सिक्का चला, तो व पांच विकेट झटकने में कामयाब हुए. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की नाबाद 178 रनों की पारी की बदौलत टीम 451 रन बनाने में कामयाब रही. भारत ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 120 रन बना लिये है.

रांची : कप्तान स्टीव स्मिथ की नाबाद शतकीय पारी (178*) व ग्लेन मैक्सवेल के शतक (104) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 451 रन बनाये. जवाब में भारत को प्रारंभिक बल्लेबाजों केएल राहुल (67) व मुरली विजय (42 नाबाद) ने ठोस शुरुआत दी. जेएससीए स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट पर 120 रन बना लिये हैं. स्टंप के समय मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बना कर खेल रहे थे. टीम इंडिया अभी मेहमान टीम से 330 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं.
* टेस्ट क्रिकेट में राहुल का पांचवां अर्द्धशतक
मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राहुल का यह टेस्ट क्रिकेट में पांचवां अर्द्धशतक है, लेकिन जैसे ही वह बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहे थे, उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर बल्ला छुआ कर मैथ्यू वेड को कैच दे दिया. उन्होंने 102 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जमाये. विजय भी दूसरे छोर पर प्रभावशाली दिख रहे थे और अपने 50वें टेस्ट में 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं, जबकि स्टंप तक चेतेश्वर पुजारा 10 रन बना कर उनके साथ हैं. जेएससीए की पिच अभी बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही है और राहुल ने कमिंस और जोश हेजलवुड के शुरुआती स्पैल को खेलने के बाद चारों ओर शॉट लगाना शुरू किया.
* कंधे में चोट, फिर भी नहीं टूटा कोहली का हौसला
गुरुवार को चौका बचाने के क्रम में चोटिल हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे दिन मैदान में मैच शुरू होने से पहले आये, लेकिन खेलने नहीं अपनी टीम का हौसला बढ़ाने. पहले उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ थोड़ी देर वॉर्मअप किया, फिर टीम हडल (घेरा) में सभी का हौसला बढ़ाते दिखे.
इसके बाद उन्होंने हेड कोच अनिल कुंबले और चयनकर्ता देवांग गांधी के साथ लंबी चर्चा की. इसके बाद ड्रेसिंग रूम से बैठ कर कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आउट होते देखा. जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी, तो विराट भी बल्लेबाजी का अभ्यास करने निकल पड़े. वह जेएससीए के ओवल ग्राउंड के एक कोने में बने नेट्स पर पहुंचे और वहां बल्लेबाजी का अभ्यास किया.
* एक से डेढ़ घंटे किया बल्लेबाजी का अभ्यास
विराट कोहली ओवल ग्राउंड के एक कोने में लगे मैट पर लगभग एक बजे बल्लेबाजी का अभ्यास करने पहुंचे. विराट ने यहां लगभग डेढ़ घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया. स्थानीय खिलाड़ियों ने कोहली को बॉल डाले और उनको अभ्यास करने में मदद की. विराट टीम इंडिया के कप्तान के साथ-साथ नंबर एक बल्लेबाज भी हैं, इसलिए कंधे में लगी चोट के बावजूद विराट कोहली ने लय बनाये रखने और खुद को बल्लेबाजी के लायक बनाने के लिए अभ्यास किया.
* तीन नंबर पर खेलने आते हैं कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन कंधे में लगी चोट के कारण विराट का तीसरे नंबर पर उतरना मुश्किल लग रहा है. रांची के डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. जबकि बीसीसीआइ ने कहा कि विराट ठीक हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं. बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि मैदान के अंदर चोटिल होने पर किसी प्रकार की पेनाल्टी नहीं लगायी जाती है और यदि खिलाड़ी फिट है, तो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. वैसे अभी ये तय नहीं हुआ है कि विराट किस आर्डर पर खेलने के लिए उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें