रांची : जेएससीए मैदान पर इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच चल रहा है. कल दूसरे दिन का खेल कई मायनों में खास रहा. खेल का रोमांच पर अपने चरम पर रहा.
रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा का सिक्का चला, तो व पांच विकेट झटकने में कामयाब हुए. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की नाबाद 178 रनों की पारी की बदौलत टीम 451 रन बनाने में कामयाब रही. भारत ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 120 रन बना लिये है.
कल के खेल में उस समय रोमांच और बढ़ गया जब उमेश यादव खेल का 91वें ओवर फेंक रहे थे. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने मैक्सवेल का बल्ला तोड़ दिया. यादव ने उस गेंद को 137 किमी की रफ्तार से फेंका था. उस समय मैक्सवेल 82 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
मैक्सवेल ने जैसे ही उमेश की उस गेंद पर हीट करने की कोशिश की बल्ला दो टुकड़े में बंट गया. बल्ले का निचला हिस्सा टूट कर पिच पर गिर गया और केवल बल्ले का हैंडल मैक्सवेल के हाथ में रह गया. बल्ले के टूटने के बाद मैक्सवेल भी हंसने लगे, लेकिन उमेश यादव ने उस पर ‘दबंग’ वाली पोज दिखायी. जैसे मैक्सवेल का बल्ला टूटा उमेश यादव ने अपना मसल्स दिखाया.