LIVE IND- AUS Ranchi Test : भारत ने आस्ट्रेलिया को मजबूती से दिया जवाब, स्कोर IND 299/4

रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज चाय से पहले भारत ने अपना चार विकेट खो दिया. अजिंक्य रहाणे 14 रन बनाकर कमिंस के शिकार बने. उनकी जगह पर करूण नायर बैटिंग के लिए आये हैं. उनसे पहलेभारतीय कप्तान विराट कोहली बैटिंग के लिए उतरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 3:12 PM

रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज चाय से पहले भारत ने अपना चार विकेट खो दिया. अजिंक्य रहाणे 14 रन बनाकर कमिंस के शिकार बने. उनकी जगह पर करूण नायर बैटिंग के लिए आये हैं. उनसे पहलेभारतीय कप्तान विराट कोहली बैटिंग के लिए उतरे थे. लेकिन उनपर कंधे का चोट हावी रहा. वे मात्र छह रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये. अभी भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 276 रन है.

लंच ब्रेक के बाद मुरली विजय की जगह बैटिंग के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली उतरे. मैच के पहले ही दिन 40वें ओवर में फील्डिंग के दौरान कोहली को कंधे मेंच चोट लग गयी थी. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. दो दिनों तक कोहली फील्डिंग करने ग्राउंड पर नहीं आये थे, लेकिन आज वे बैटिंग के लिए मैदान पर मौजूद हैं.

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सुबह के सत्र के अंतिम लम्हों में अपना विकेट गंवाया जिसके बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में दो विकेट पर 193 रन बनाये.

कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे विजय अपने 50वें टेस्ट में शतक की ओर बढ रहे थे लेकिन 82 रन के निजी स्कोर पर पहले सत्र के अंतिम ओवर में बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में चूक गए और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप कर दिया. विजय ने 183 गेंद की अपनी पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया.

विजय के आउट होने के साथ ही अंपायरों ने लंच घोषित कर दिया. चेतेश्वर पुजारा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अब भी आस्ट्रेलिया से 258 रन से पीछे है जिसने पहली पारी में 451 रन बनाए थे. भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 120 रन से की और पुजारा तथा विजय की बदौलत सुबह के सत्र में अधिकांश समय आस्ट्रेलिया गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोडे.

इस घरेलू सत्र में विजय और पुजारा के बीच 10 टेस्ट में यह छठी शतकीय साझेदारी है. दोनों ने सुबह धैर्य के साथ बल्लेबाजी की लेकिन विजय लंच से पहले के अंतिम ओवर की चौथी गेंद को आगे बढकर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए. भारत ने धीमी शुरुआत की लेकिन उसके बाद विजय और पुजारा ने कुछ आकर्षक शाट खेले.

आज सुबह टीम इंडिया ने अपने कल के स्‍कोर 120 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है. मुरली विजय ने अपना अर्द्धशतक जमाया और अभी 77 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे हैंं, वहीं पुजारा 32 रन पर खेल रहे हैं.

कल भारत ने स्टंप तक एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिया थे. भारत ने कल एक विकेट खोया, जो लोकेश राहुल के रूप में गिरा, राहुल ने 67 रन टीम के खाते में जोड़े और टीम को एक सधी शुरुआत दी. कल स्टंप तक पुजारा 10 और मुरली विजय 42 रन पर खेल रहे थे.

खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लंच के बाद 451 रन पर समाप्त हो गयी. जवाब में खेलते हुए भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिया है. लोकेश राहुल 67 रन बनाकर आउट हुए हैं. राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतरे हैं. इससे पहले राहुल और विजय ने भारत की शानदार ओपनिंग की.

Next Article

Exit mobile version