…जब मैक्सवेल ने कोहली की चोट का उपहास उड़ाया
रांची : भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच तनातनी और तानेबाजी आज भी जारी रही जब स्पिन आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली को क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी कंधे की चोट का मजाक बनाया. गुरुवार को मैच के पहले दिन क्षेत्ररक्षण […]
रांची : भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच तनातनी और तानेबाजी आज भी जारी रही जब स्पिन आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली को क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी कंधे की चोट का मजाक बनाया.
गुरुवार को मैच के पहले दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान कोहली के कंधे में चोट लगी थी जिससे उनके मैच में खेलने पर सवालिया निशान लगा गया था. मैच के शुरुआती दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान कोहली के दायें कंधे में चोट लगी थी और वे कंधा पकड़कर वापस लौट गये थे. बाद में स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला था और उन्होंने 400 मिनट तक क्षेत्ररक्षण नहीं किया जिसमें दूसरे दिन का पूरा खेल भी शामिल है.
भारतीय कप्तान कोहली हालांकि आज बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन सिर्फ छह रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर पवेलियन लौट गए.कल शानदार शतक जडने वाले मैक्सवेल को आज कोहली की चोट का उपहास उडाते देखा गया जब उन्होंने भारतीय कप्तान की चोट की घटना की नकल की और 80 . 3 ओवर में बाउंड्री रोककर उठते हुए अपना दायां कंधा पकड़ा.
पुजारा ने पैट कमिंस की गेंद को फ्लिक किया था और बाउंड्री की ओर जा रही थी लेकिन मैक्सवेल ने कूदकर चौका रोक दिया और बाद में उठते हुई कोहली की चोट का उपहास किया. कोहली को भी इसी क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी.
इससे पहले बेंगलुरु में भी दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस को लेकर विवाद हो गया था. आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव सिमथ को डीआरएस रिव्यू को लेकर ड्रेसिंग रुम से सलाह लेने की कोशिश करते देखा गया जिस पर कोहली ने तरीखी प्रतिक्रिया दी. कोहली ने मैच के बाद स्मिथ को ‘धोखेबाज’ तो नहीं कहा लेकिन आरोप लगाया कि मेहमान टीम का कप्तान लगातार ड्रेसिंग रुम की ओर देख रहा था. स्मिथ ने हालांकि कोहली के आरोपों को बकवास करार दिया था.