22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Test day 4 : भारत का सातवां विकेट गिरा, दोहरा शतक पूरा कर पुजारा आउट, IND 541/7

रांची : चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और साहा के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बढ़त बना ली है. लंच के बाद टीम इंडिया जब मैदान पर खेलने उतरी तो पुजारा और साहा की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बना ली. […]

रांची : चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और साहा के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बढ़त बना ली है. लंच के बाद टीम इंडिया जब मैदान पर खेलने उतरी तो पुजारा और साहा की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बना ली. इस समय टीम इंडिया तीसरे सेशन में बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 541 रन बना लिये हैं और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 90 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. पुजारा ने शानदार दोहरा शतक जमाया और 202 रन पर आउट हो गये. इस समय साहा शतक जमाकर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

आज 130 रन से आगे खेलने उतरे पुजारा अब तक क्रीज पर आठ घंटे और 52 मिनट बिता चुके हैं और 434 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 18 चौके जड़े हैं. ब्रेक के समय रिद्धिमान साहा 122 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर पुजारा का साथ निभा रहे थे. दोनों अब तक सातवें विकेट के लिए 107 रन जोड़ चुके हैं. बल्लेबाजी करते हुए यह पहला सत्र है जब भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया. मेजबान टीम अब ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 16 रन से पीछे है जिसने पहली पारी में 451 रन बनाए थे.

भारत ने आसमान में छाए बादलों के बीच दिन की शुरुआत छह विकेट पर 390 रन से की. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साहा ने 100 गेंद में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया इस दौरान डीआरएस को लेकर भी भाग्यशाली नहीं रहा जब साहा के खिलाफ 19 और पुजारा के खिलाफ 157 रन के निजी स्कोर रिव्यू बल्लेबाजों के पक्ष में गए.

साहा को कमिंस की दिन की पहली गेंद पर अंपायर क्रिस गफाने ने पगबाधा आउट दिया लेकिन भारत के रिव्यू लेने पर पता चला कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. साहा ने अगली गेंद पर कवर ड्राइव से चौका जड़ा. अर्धशतक के समीप पहुंचने पर साहा ने आफ स्पिनर नाथन लियोन पर छक्का भी मारा.

साहा 51 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफ की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने उनका कैच टपकाया. पुजारा ने भी इस बीच लियोन पर एक रन के साथ 391 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें