कराची : पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ भिड़ने के लिये तैयार हैं, उन्होंने कहा कि यह मुकाबला इतना ही बड़ा होगा जैसा कि फाइनल.
भारत और पाकिस्तान की टीम छह जून से शुरु होने वाले टूर्नामेंट में 15 जून को एक दूसरे के आमने सामने होंगी. अजमल ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच हमेशा ही शानदार होता है. उन्होंने कहा, माहौल हमेशा ही शानदार होता है, चाहे हम जहां भी खेलें और मुझे भरोसा है कि एजबेस्टन में मौजूद दर्शक और टीवी प्रसारण देख रहे पूरी दुनिया के लोग इस मैच से निराश नहीं होंगे.
यह टूर्नामेंट के अंदर ही मिनी फाइनल की तरह होगा. अजमल ने कहा कि दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और जो टीम दबाव से अच्छी तरह निपटेगी, वही विजेता बनेगी.
उन्होंने कहा, हमने भारत को वनडे श्रृंखला में उनकी सरजमीं पर हराया था, जिससे हमें मनोवैज्ञानिक लाभ होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि हम बर्मिंघम में उन्हें हरा सकते हैं. भारतीय टीम में बड़े नामों की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर अजमल ने कहा कि खिलाडि़यों का आना- जाना बहुत ही सामान्य है.