रांची टेस्ट में भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली : गावस्कर

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट में भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली. गावस्कर की राय थी कि रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा अच्छी फार्म में हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं तो भारत अंतिम एकादश में पांचवें गेंदबाज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 10:21 AM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट में भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली. गावस्कर की राय थी कि रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा अच्छी फार्म में हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं तो भारत अंतिम एकादश में पांचवें गेंदबाज को शामिल कर सकता था ताकि चार गेंदबाजों के आक्रमण का बोझ कम हो जाता.

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘भारत की बल्लेबाजी को फायदा होता है क्योंकि आपके पास रविचंद्रन अश्विन जैसा खिलाडी है, रिद्धिमान साहा जैसा खिलाडी है. और अगर जडेजा भी रन जुटाते हैं तो, जैसा कि उन्होंने इस सीरीज में किया है तो मुझे लगता है कि आप पांच गेंदबाज और छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकते हो.

” उन्होंने कहा, ‘‘आज निश्चित रुप से भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पांचवां गेंदबाज विपक्षी टीम को ध्वस्त कर देता लेकिन इससे हमारे कड़ी मेहनत करने वाले तेज गेंदबाजों को थोडा ब्रेक मिल गया होता. दोनों उमेश यादव और इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ”

Next Article

Exit mobile version