स्पॉट फिक्सिंग : पाकिस्तान ने पांच क्रिकेटरों को देश छोड़ने पर लगाया बैन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कथित रुप से स्पाट फिक्सिंग में लिप्त पांच क्रिकेटरों को देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिये शार्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद को क्रिकेट के किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 10:40 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कथित रुप से स्पाट फिक्सिंग में लिप्त पांच क्रिकेटरों को देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिये शार्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद को क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में खेलने से अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया था.

जमशेद अब भी ब्रिटेन में हैं, जिन्हें कथित भ्रष्टाचार की जांच में सबसे पहले वहीं गिरफ्तार किया गया था. गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि इरफान और लतीफ ने सोमवार को लाहौर में संघीय जांच प्राधिकरण (एफआईए) के अधिकारियों के समक्ष बयान दिये थे. हसन और शार्जील को मंगलवार को बयान देना था. गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एफआईए के अधिकारियों को इन पांच खिलाडियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि स्पाट फिक्सिंग में लिप्त खिलाडियों को बख्शा नहीं जायेगा. पीसीबी ने तीन सदस्यीय पंचाट भी गठित की थी जिसमें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल था. पिछले हफ्ते क्रिकेट बोर्ड ने इरफान और शाहजेब को अस्थायी रुप से निलंबित किया था और आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिये उन्हें दो हफ्ते का समय दिया था.

Next Article

Exit mobile version