स्पॉट फिक्सिंग में एफआईए की जांच से पीसीबी नाखुश

कराची : पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग कांड की फेडरल जांच एजेंसी ( एफआईए ) के अलग से जांच शुरु करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुश नहीं है. बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी और पाकिस्तान सुपर लीग सचिवालय के प्रमुख नजम सेठी ने इस बात को नकार दिया कि पीसीबी ने जांच में एफआईए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:45 PM

कराची : पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग कांड की फेडरल जांच एजेंसी ( एफआईए ) के अलग से जांच शुरु करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुश नहीं है. बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी और पाकिस्तान सुपर लीग सचिवालय के प्रमुख नजम सेठी ने इस बात को नकार दिया कि पीसीबी ने जांच में एफआईए से मदद करने के लिये कहा था. इस मामले में पीसीबी ने अब तक पांच खिलाडियों शार्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजैब हसन और नजीर जमशेद को निलंबित किया है.

जमशेद अभी लंदन में है और उसको छोडकर बाकी सभी खिलाडियों से पीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी और एफआईए लाहौर में पूछताछ कर चुके हैं. पीसीबी ने इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय पंचाट की नियुक्ति की है. सेठी ने कहा, ‘‘हमने एफआईए को ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा जिसमें खिलाडियों के खिलाफ जांच शुरु करने के लिये कहा गया हो.
अगर एफआईए दावा कर रहा है कि हमने उनसे मदद मांगी तो उनसे पूछो कि वे इससे संबंधित पत्र दिखायें. उन्होंने कहा, स्पॉट फिक्सिंग से निबटने के लिये पीसीबी और आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों के तहत जांच करना हमारा विशेषाधिकार है. बोर्ड ने ऐसे मसलों से निबटने के लिये प्रक्रियाओं को परिभाषित किया है. सेठी ने कहा कि पीसीबी ने एफआईए से केवल आंकडों के सत्यापन में मदद करने के लिये कहा था जो कि पीसीबी जांचकर्ताओं ने संदिग्ध खिलाडियों के मोबाइल फोन से हासिल किये थे.

Next Article

Exit mobile version