धर्मशाला : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कैरियर का पहला टेस्ट खेल रहे हैं. उन्हें मैच आरंभ होने से पहले टेस्ट कैप सौंपा गया. टेस्ट कैप हासिल करना एक क्रिकेटर के लिए बड़ी बात होती है. उन्हें पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने टेस्ट कैप पहनाया. यादव इस समय मात्र 22 साल के हैं और उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका मिला. ज्ञात हो यादव ने अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
उन्हें धर्मशाला टेस्ट में आज तब् खेलने का मौका मिला जब चोटिल विराट कोहली को आखिरी टेस्ट मैच में आराम दिया गया. गौरतलब हो कि विराट कोहली को रांची टेस्ट के दौरान फिल्डिंग करते हुए कंधे पर चोट लगी थी. उन्हें गंभीर चोट लगी थी. रांची टेस्ट के बीच में ही उनके खेलने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने सबको चौंका कर मैदान पर वापसी की थी.
Huge moment this for young @imkuldeep18 as he receives his Test cap #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/GvRQVUAfj8
— BCCI (@BCCI) March 25, 2017