‘‘टीम में नया रहस्यमयी गेंदबाज, ”जादूगर” कुलदीप यादव की टेस्‍ट में धमाकेदार इंट्री, सोशल मीडिया पर छाये

धर्मशाला : युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में चार विकेट झटककर यादगार पदार्पण करने के लिये पूर्व क्रिकेटरों की सराहना मिली जिन्होंने ट्वीट करके उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. बाईस वर्षीय कुलदीप को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में पदार्पण करने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 8:32 AM

धर्मशाला : युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में चार विकेट झटककर यादगार पदार्पण करने के लिये पूर्व क्रिकेटरों की सराहना मिली जिन्होंने ट्वीट करके उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की.

बाईस वर्षीय कुलदीप को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में पदार्पण करने का मौका दिया गया, उन्होंने 68 रन देकर चार विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 300 रन पर आउट करने में बड़ी भूमिका अदा की. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में वैरिएशन के लिये कुलदीप की प्रशंसा की.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कुलदीप यादव के वैरिएशन और जिस तरह से उसने शुरुआत की, उससे प्रभावित हूं. ऐसा ही मजबूत प्रदर्शन करते रहो, यह तुम्हारे लिये यादगार मैच हो सकता है. ‘ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा जांघ की चोट से उबर रहे हैं, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिये नहीं चुना गया. उन्होंने कुलदीप को ‘रहस्यमयी’ स्पिनर करार दिया. रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘टीम में नया रहस्यमयी गेंदबाज आया है. जादूगर. ‘

पूर्व भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘यह स्वप्निल शुरुआत करने के लिये, शाबाश कुलदीप यादव. जादुई गेंदबाजी????? भगवान की कृपा रहे, चमकते रहो. ‘ एक अन्य पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘पदार्पण करने वाले खिलाड़ी के लिये बेहतरीन शुरुआत. दो बहुत अच्छे विकेट और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, शानदार. ‘ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कुलदीप की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘‘युवा खिलाड़ी कुलदीप ने गेंदबाजी में शानदार स्पैल डाला. ‘

Next Article

Exit mobile version