धर्मशाला : युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में चार विकेट झटककर यादगार पदार्पण करके सबका दिल जीत लिया है. इतिहास के पन्नों को अगर खंघाला जाए तो ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया में ऐसे अनोखे अंदाज वाले गेंदबाज की इंट्री हुई है.
85 साल में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम को चाइनामैन गेंदबाज मिल गया है. कुलदीप यादव का गेंदबाजी एक्शन काफी अलग है. इससे पहले भारतीय टीम में ऐसे गेंदबाजों की कमी थी, लेकिन कुलदीप ने धमाकेदार इंट्री के साथ इस कमी को पूरा कर दिया है.
* कुलदीप की गेंदबाजी नहीं समझ सके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
दूसरा सत्र कुलदीप यादव के नाम रहा. चोटिल विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किये गये चाइनामैन गेंदबाज ने अपने चयन को सही साबित किया और चार बल्लेबाजों की आउट किया. कुलदीप यादव के गेंद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को समझने में काफी परेशानी हो रही थी और उसी का नतीजा है कि अपने डेब्यू टेस्ट में ही कुलदीप ने चार विकेट लिये. लंच के बाद कुलदीप को तीन विकेट मिले. गेंदबाजी करते समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके हाथ की स्थिति को समझने में काफी दिक्कत हुई.
* पूर्व क्रिकेटरों से खूब लुटा वाहवाही
बाईस वर्षीय कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में पदार्पण करने का मौका दिया गया, उन्होंने 68 रन देकर चार विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 300 रन पर आउट करने में बड़ी भूमिका अदा की. कुलदीप को पूर्व क्रिकेटरों की सराहना मिली जिन्होंने ट्वीट करके उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में वैरिएशन के लिये कुलदीप की प्रशंसा की.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कुलदीप यादव के वैरिएशन और जिस तरह से उसने शुरुआत की, उससे प्रभावित हूं. ऐसा ही मजबूत प्रदर्शन करते रहो, यह तुम्हारे लिये यादगार मैच हो सकता है. ‘ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा जांघ की चोट से उबर रहे हैं, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिये नहीं चुना गया. उन्होंने कुलदीप को ‘रहस्यमयी’ स्पिनर करार दिया. रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘टीम में नया रहस्यमयी गेंदबाज आया है. जादूगर. ‘
पूर्व भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘यह स्वप्निल शुरुआत करने के लिये, शाबाश कुलदीप यादव. जादुई गेंदबाजी????? भगवान की कृपा रहे, चमकते रहो. ‘ एक अन्य पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘पदार्पण करने वाले खिलाड़ी के लिये बेहतरीन शुरुआत. दो बहुत अच्छे विकेट और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, शानदार. ‘ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कुलदीप की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘‘युवा खिलाड़ी कुलदीप ने गेंदबाजी में शानदार स्पैल डाला. ‘